नीतीश कुमार आज बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से बनी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत बाढ़, बख्तियारपुर और मोकामा का तूफानी दौरा कर सरकारी योजनाएं जनता को समर्पित करेंगे. सबसे पहले बेलछी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन, अथमल गोला-ताजपुर सेतु के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।
सीएम मोकामा के मरांची उप स्वस्थ्य केंद्र के नए भवन का भी उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे. हाथीदह में डबल ट्रैक मेगा रेल ब्रिज और मोकामा-बेगूसराय सिक्स लेन पुल के निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे. बाढ़ अनुमंडल में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सीएम हवाई मार्ग से आएंगे, जिसके लिए हैलीपैड बनाया जा चुका है।