बिहार में आज से मलमास मेले की शुरुआत होने जा रही है। यह मेला लगभग एक महीने तक रहने वाला है। इसको लेकर सीएम के गृह जिले को अच्छी तरह से सजा दिया गया है। इसी कड़ी में अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सीएम नीतीश कुमार आज पौराणिक सरस्वती नदी कुंड घाट पर आयोजित महाआरती समारोह में भाग लेकर राजकीय पुरुषोत्तम मास मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे।दरअसल, राजकीय पुरुषोत्तम मास मेले के बुधवार की संध्या महाआरती का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएम नीतीश कुमार शामिल होंगे। वहीं, सिमरिया काली घाट के संत शिरोमणि करपात्री अग्निहोत्री चिदात्मन महाराज उर्फ बाबा फलाहारी सहित बनारस के पुजारी और विभिन्न स्थानों से पहुंचे सभी साधु संत इसमें शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि सरस्वती नदी कुंड घाट के पूर्वी हिस्से में भगवान शिव की एक प्रतिमा स्थापित की गई है।

वहीं, इस मेले को लेकर बिहार सरकार काफी गंभीर है। मेले के सफल आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं दो बार निरीक्षण कर चुके हैं। यही वजह है कि इस बार मेला कई मायनों में खास होगा। बरसात के मौसम को देखते हुए राजगीर में टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। जहां एक दिन में 6000 से ज्यादा श्रद्धालु रह सकते हैं। मालुम हो कि, राजगीर के ऐतिहासिक कुंड और धाराओं को आकर्षक रूप दिया गया है। ऐसी मान्यता है कि प्रत्येक 3 वर्ष के अंतराल पर लगने वाले मलमास मेला में 1 माह तक सनातन धर्म के 33 कोटी देवी-देवता राजगीर में ही प्रवास करते हैं ब्रह्म कुंड परिसर, सरस्वती नदी, वैतरणी घाट, सूर्यकुंड, भरतकुंड, दुखरनी कुंड, शालिग्राम कुंड समेत सभी 22 कुंडों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया गया है। आपको बताते चलें कि, मलमास मेले में आने के लिए श्रद्धालु बस, ट्रेन, निजी वाहन या किराए के वाहन से राजगीर पहुंच सकते हैं। पटना से सीधे बिहार राज्य परिवहन की बस राजगीर के लिए खुलती है। इसके अलावा प्राइवेट बसें पटना से बिहार शरीफ तक आती है, जहां से राजगीर के लिए लोकल सवारियों का सहारा ले सकते हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों का परिचालन पटना से राजगीर के बीच होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *