मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डेहरी के एनिकट में करीब 1380 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डैम और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे. इसके जरिए रोहतास जिला के डेहरी और सासाराम सहित औरंगाबाद शहर को भी शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जाएगी. सीएम बस्तीपुर में सरकार की तरफ से चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के कैंप का भी निरीक्षण करेंगे और सुजानपुर में हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे. वह तुतला स्थित भवानी धाम भी जाएंगे।बता दें कि एनीकट में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और डैम से मूल टंकी में पानी सप्लाई होगी, जो घरों तक पहुंचेगी. डेहरी के ईएसआई अस्पताल,न्यू सिधौली, बारह पत्थर, पीएचईडी धनटोलिया, चित्रगुप्त मैदान, बीएमपी कैंपस और बस्तीपुर भैसहां पंचायत में स्थित पानी टंकी को पानी आपूर्ति होगी, जिसके जरिए शहर के सभी वार्डों को लाभ पहुंचेगा. सतही जल का उपयोग करते पेयजल उपलब्ध कराने की इस योजना के द्वारा औरंगाबाद जिले के बारुण स्थित मजुराही संप में फीड किया जाएगा।

यहां से औरंगाबाद शहर के महाराणा प्रताप चौक, दानी बीघा बस स्टैंड, ब्लॉक कॉलोनी केंपस, रामा बांध बस स्टैंड, इंडोर स्टेडियम, खेल मैदान क्लब, रमेश चौक,बीएसआरटीसी कैंपस,कामा बिगहा, नार्थ कोयल कैंपस सहित समूचे शहर को पेयजल आपूर्ति होगी. वहीं, सासाराम शहर में भी डेहरी से पानी की सप्लाई होगी, जो शहीद निशान सिंह लाइब्रेरी, पीएचईडी कैंपस से हाथी कुंड, प्रशिक्षण महाविद्यालय, धर्मशाला मवेशी अस्पताल, पीएचईडी टंकी, संप हाउस, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, एसपी जैन कालेज, कादिर गंज,नया तालाब, गोला रोड सहित समूचे शहर को सप्लाई होगी. मौके पर मौजूद अधिकारी के मुताबिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट 206 एमएलडी का होगा, यहां जलाशय बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *