मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में हाजिर होकर फरियादियों की शिकायत सुन रहे। नीतीश कुमार शिकायत सुनकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे। इसी कड़ी में सीएम ने पास एक फरियादी अपनी शिकायत लेकर बक्सर से पहुंचे और अपना परिचय देते हुए कहा कि – सर हम रेलवे में थे। जिसके बाद सीएम ने उनको टोकते हुए कहा कि – आप रेलवे में थे। उसके बाद फरियादी ने कहा – जी सर, आप हमको जानते हैं, जब आप बीआईटी में थे तो आपको सामान पहुंचाने आते थे। हमारा घर तो कुछ लोग तोड़ – दिया है, सामान लूट किया है और घर को तोड़ कर बालू – गिट्टी छोड़ दिया है।

हम इसका शिकायत करने जाते हैं तो कोई नहीं सुनता है उसका एक बेटा पुलिस में दारोगा है। इसलिए कोई नहीं सुनता है। उसके बाद सीएम ने पास खड़े अधिकारी को डीजीपी को फ़ोन लगाने का निर्देश दिया। सीएम ने डीजीपी से बात करते हुए कहा कि- बक्सर से आए है एनके चौबे जी इनका क्या है इनका मकान तोड़ना कब्जा करना और जान से मारने की धमकी देने की संबंध में शिकायत किए हैं। सबसे बड़ी बात है क्या है? वह है उसका आदमी जो है वह पुलिस में है। यानी पुलिस वाला ही है और वही उनके साथ गलत काम कर रहा है। समझ गए ना आप सारी बात।शिकायत करने वाले रेलवे में थे रेलवे में अधिकारी थे। अरे हम इनको जानबे करते थे कि पुराने आदमी थे। जब हम कॉलेज में थे तब के यह हमारे आदमी हैं तुरंत देखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *