कर्नाटक चुनाव के नतीजों में विजयी घोषित होने के बाद कांग्रेस ने सरकार गठन की कोशिश शुरू कर दी है. फिलहाल सीएम पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है. पार्टी ने रविवार (14 मई) शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसमें चुने हुए विधायक अपने नेता का फैसला करेंगे यानी इस बैठक में राज्य के अगले सीएम के नाम पर मुहर लगने वाली है.राज्य में सीएम के नाम पर फैसला होने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज दिल्ली पहुंच रहे हैं।
यहां वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. खरगे इस मुलाकात में कर्नाटक के अगले सीएम के नाम पर चर्चा कर सकते हैं. खरगे की सोनिया गांधी के साथ भी चर्चा करने की संभावना है. फिलहाल इस समय सोनिया गांधी शिमला में हैं।कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए थे. चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी को दोगुने सीटों के अंतर से धूल चटा दी है।
224 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली है. सत्ताधारी बीजेपी को 66 सीटों से ही संतोष करना पड़ा, जबकि राज्य में तीसरे प्रमुख दल जनता दल (सेक्युलर) यानी जेडीएस ने खराब प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 19 सीटें जीती हैं.कांग्रेस के जीत के बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर दो नेताओं की रेस फिर से शुरू हो गई है. पूर्व सीएम सिद्धारमैया और वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, दोनों के समर्थक अपने नेता के सीएम बनने को लेकर दावा कर रहे हैं.