मध्य प्रदेश के भोपाल में होने वाली विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की पहली रैली रद्द कर दी गई है. रैली रद्द होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “जनता का आक्रोश देखकर उन्होंने इंडिया गठबंधन की रैली रद्द की. लोग ‘सनातन धर्म’ के अपमान से आक्रोशित हैं. इस पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी चुप हैं, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी कुछ नहीं बोल रहे हैं. इसी डर से उन्होंने रैली रद्द कर दी.”दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को भोपाल में एक प्रेस कांनफ्रेंस की. इस दौरान I.N.D.I.A गठबंधन की रैली को लेकर कमलनाथ ने रैली को लेकर कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया की प्रस्तावित रैली जो अक्टूबर में होनें वाली थी, वो अब नहीं हो रही है. उसे रद्द कर दिया गया है।
वहीं रणदीप सुरजेवाला ने कहा “कांग्रेस अध्यक्ष और I.N.D.I.A गठबंधन के दूसरे पार्टनर के साथ चर्चा जारी है. रैली कब और कहां होगी, अभी इसे लेकर आखिरी फैसला नहीं हुआ है. फैसला लेने के बाद हम इसकी पुष्टि करेंगे.” सूत्रों के अनुसार, अब कहा जा रहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन की पहली रैली भोपाल की बजाय नागपुर में की जा सकती है. वहीं भोपाल रैली रद्द होने को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि 13 सितंबर को दिल्ली में शरद पवार के आवास पर I.N.D.I.A गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक की गई थी. इस बैठक में एलान किया गया था कि गठबंधन की पहली रैली अक्टूबर की शुरुआत में भोपाल में होगी. बता दें मध्य प्रदेश एक चुनावी राज्य हैं. यहां इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं।