महाराष्ट्र के रण में उतरे कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया सोलापुर पहुंचे. सोलापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, अगर पीएम मोदी कर्नाटक में कांग्रेस पर लगाए गए अपने आरोप साबित कर दें तो मैं राजनीति से रिटायर हो जाऊंगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, इन दिनों हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्य कांग्रेस के शाही परिवार के एटीएम बन गए हैं. लोग बता रहे हैं कि इन दिनों महाराष्ट्र में चुनाव के नाम पर कर्नाटक में वसूली डबल हो गई है.सीएम सिद्धारमैया ने शनिवार को महाविकास अघाड़ी के हित में सोलापुर में जनसभा को शनिवार को संबोधित किया.

सीएम ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आते हैं और सफेद झूठ बोलते हैं और चले जाते हैं. अगर वह अपने आरोप साबित कर सकते हैं तो मैं राजनीति से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दूंगा. साथ ही उन्होंने कहा, पीएम मोदी मेरी यह चुनौती स्वीकार क्यों नहीं करते? उन्हें किस बात का डर है?सीएम सिद्धारमैया ने कहा, पीएम मोदी ने कहा कि वेलफेयर गारंटी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देंगी लेकिन बीजेपी ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के चुनाव में वैसे ही गारंटी देने का ऐलान किया है. उन्होंने आगे पूछा कि पीएम मोदी क्यों सफेद झूठ का सहारा ले रहे हैं. मोदी सरकार ने बताया है कि उनकी प्राथमिकताएं कहां है. उन्होंने अमीरों का 16 करोड़ का कर्ज माफ किया, जबकि गरीब किसानों के लिए एक रुपया भी माफ करने में असफल रहे हैं.सीएम सिद्धारमैया ने पीएम मोदी के कर्नाटक वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं को फैक्ट्स की जांच करने दीजिए और अगर वो मुझे गलत साबित कर सके तो मैं राजनीति से रिटायर हो जाऊंगा. साथ ही उन्होंने कहा, लेकिन अगर में सही साबित हुआ , तो क्या वो महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगेंगे और राजनीति से अपने रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे.कर्नाटक सीएम ने कहा, हम ने तय किया है कि झूठे विज्ञापन पब्लिश करने के लिए हम महाराष्ट्र बीजेपी पर केस करेंगे. कर्नाटक सालाना 4.5 लाख करोड़ रुपये का सेंट्रल टैक्स देता है और बदले में उसे केवल 60,000 करोड़ रुपये मिलते हैं.“पीएम मोदी ने कहा था कि कर्नाटक की सरकार लोगों से किए गए अपने वादे पूरे करने में असमर्थ है. इसी पर पलटवार करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा, कर्नाटक सरकार ने अपनी 5 की 5 गारंटियों की लागू किया है. राज्य सरकार की शक्ति स्कीम से महिलाओं को फायदा हुआ है. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से महा विकास अघाड़ी के हित में वोट करने की अपील की. महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसी के बाद 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, कर्नाटक में कांग्रेस विकास की परवाह करने के बजाय पार्टी के अंदर की राजनीति और लूट में व्यस्त है. इतना ही नहीं, वे मौजूदा योजनाओं को भी वापस लेने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कांग्रेस सरकार कर्नाटक में महाराष्ट्र चुनाव के लिए वसूली कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *