नगर निकाय चुनाव को लेकर जनसभा करने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंच पूरी तरह से तैयार हो गया है। पंडाल को पूरी तरह से सजा दिया गया है। आम लोगों के लिए भी कुर्सियों का इंतजाम किया गया है। शहर के महाराज सिंह कालेज के मैदान से योगी विरोधियों को अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब देंगे। सुरक्षा के लिहाज से मंच और पंडाल का मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने एसएसपी विपिन ताडा के साथ पहुंचकर जायजा लिया। इसके अलावा कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी सुरक्षा के प्रबंध परखे।

वीवीआइपी भ्रमण के मद्देनजर जिले के सभी स्कूल-कालेजों में सोमवार को अवकाश रहेगा। सुरक्षा कारणों से यातायात प्रतिबंध एवं रूटडायवर्जन भी लागू होंगे। छात्र-छात्राओं को असुविधा से बचाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में यह अवकाश घोषित किया गया है।सोमवार को जनता रोड स्थित महाराज सिंह कालेज के क्रीड़ास्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

रविवार को पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी दिनभर सुरक्षा तैयारियों में लगे रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देश के अनुपालन में सोमवार को जिले के बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा, सीबीएसइ, आईसीएसइ, मदरसा बोर्ड, संस्कृत बोर्ड एवं उच्च शिक्षा के सभी कालेजों में अवकाश रहेगा। उन्होंने आदेश का कड़ाई से अनुपालन के निर्देश सभी प्रधानाचार्यों को दिए हैं।सहारनपुर में चार मई को नगर निकाय चुनाव के वोट पड़ेंगे। जिसके बाद नगर निगम के महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों को चुना जाएगा। भाजपा ने हर निकाय पर अपने उम्मीदवार को उतारा है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर से ही चुनाव के प्रचार-प्रसार की शुरुआत करेंगे। इसके बाद वह शामली में जाएंगे और फिर वहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि योगी आदित्यनाथ हर चुनाव में मां शाकंभरी की धरती सहारनपुर से ही अपने चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करते हैं।मुख्यमंत्री की जनसभा के पंडाल में करीब एक लाख कुर्सियों का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा मंच पर अन्य नेताओं के लिए भी कुर्सियों की व्यवस्था है। मुख्यमंत्री सुबह 11.50 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे। बता दें कि सहारनपुर में बसपा-भाजपा और सपा के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है, इसलिए योगी का टारगेट सपा और बसपा ही रहेंगी। वहीं, रविवार को प्रदेश मंत्री डा. चंद्रमोहन के साथ भाजपा नेताओं ने भी जनसभा स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।रविवार शाम एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंच और पंडाल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस लाइन में पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया।

इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि यदि किसी भी पुलिसकर्मी ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर समय पर पहुंचने के भी निर्देश दिए गए हैं।नगर निकाय चुनाव और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डाग स्क्वायड टीम ने रिहर्सल की। इस दौरान कुत्ते की नाक पर गंध लगाकर रिहर्सल की गई। बता दें कि मुख्यमंत्री के आने से पूर्व डाग स्क्वायड की टीम मंच और पंडाल दोनों स्थानों पर जांच करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *