मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. हालांकि कुछ सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं हुए हैं. इसी बीच बीजेपी ने एमपी चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित 41 नेताओं का नाम शामिल है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एमपी चुनाव में प्रचार करेंगे. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी बीजेपी उम्मदवारों के लिए चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंकेंगे. वहीं अगर यूपी से सांसदों की बात की जाए तो उसमें कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं, जिसमें अमेठी से स्मृति ईरानी, लखनऊ से राजनाथ सिंह और आगरा से एसपी सिंह बघेल भी एमपी चुनाव में प्रचार करते हुए दिखाई देंगे।

बीजेपी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, सत्‍यनारायण जटिया, शिवप्रसाद, वीडी शर्मा, स्‍मृति ईरानी, ज्‍योतिरादित्‍य सिं‍ध‍िया, अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, और भूपेंद्र यादव सहित 40 नेताओं का नाम शामिल है.मध्य प्रदेश में होने वाला चुनाव बीजेपी के लिए अहम है. इसी वजह से एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात लोकसभा सांसदों को मैदान में उतारा है. जहां बीजेपी ने अभी एमपी में अपने सीएम फेस का एलान नहीं किया है, वहीं तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को एमपी में मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों के रूप में भी देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *