सीएम नीतीश के जनता दरबार में सोमवार को नके गृह जिले नालंदा से जब एक फरियादी पहुंचा तो उसके आवेदन को देखकर एक बार मुख्यमंत्री भी अचंभित रहे. दरअसल, फरियादी का जिला नालंदा के एकंगरसराय ब्लॉक में था. लेकिन आवेदन जहानाबाद जिले के नाम से था. फरियादी ने जब कहा कि उसका घर नालंदा है तो सीएम नीतीश अचानक से हैरान हो गए. उन्होंने कहा कि इसमें तो जहानाबाद लिखा है. फिर फरियादी ने बताया कि उसका घर नालंदा के एकंगरसराय ब्लॉक में पड़ता है. उसका नाम शैलेंद्र कुमार यादव है. फरियादी ने कहा कि उसकी समस्या बोरिंग से जुडी है. इस पर सीएम नीतीश ने तुरंत संबंधित विभाग को फोन लगाया और कहा, देख लीजिए नालंदा है. यह नालंदा की बात है जरा तुरंत देखिये बोरिंग से जुड़ा यह मामला. लघु सिंचाई विभाग को उन्होंने खास अंदाज में निर्देश दिया तो फरियादी भी काफी चौंकने वाले अंदाज में देखा गया।

दरअसल, नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा है. ऐसे में उनका फोन पर अधिकारियों को यह कहना कि देख लीजिए नालंदा है. सबको अचंभित कर गया. वहीं इसके पहले सीएम के जनता दरबार में जब एक फरियादी पहुंचा तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने बैठते ही जोर जोर से रोने लगा. शिवहर जिले से आए फरियादी ने बताया कि कैसे उसके बिजली बिल में लाखों रुपए का बकाया दिखाया जा रहा है जिसके उनका जीना मुहाल हो गया है. अपनी बातों को रखते हुए फरियादी फफक फफकर रोने लगा जिसे देखकर सीएम नीतीश भी हैरान रह गए. सीएम नीतीश ने तत्काल विद्युत विभाग से जुड़े अधिकारियों को फोन लगाया और हैरानी जताई कि आखिरी शिवहर के फरियादी के बिजली बिल में इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसी हुई है. उसका बिजली बिल 3 लाख 28 हजार 254 रुपए आया. फिर वही बिल आठ लाख रुपए से ज्यादा हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह क्या मतलब है? किसी आम आदमी का बिजली बिल इतना भारी भरकम कैसे आ सकता है. वहीं अपनी बातों को रखते हुए फरियादी जोर जोर से रोता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *