भारत के विधि आयोग के नॉटिफिकेशन के बाद पूरे देश में समान नागरिक सहिंता पर बहस शुरू हो गई है. ऐसे में इस पर देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस का क्या रुख होगा इस पर कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे में कांग्रेस की संसदीय समिति शनिवार (1 जुलाई) को 10 जनपथ पर शाम पांच बजे सोनिया गांधी की अध्यक्षता में बैठक करेगी. इस बैठक में कांग्रेस संसद में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा के अलावा यूसीसी पर भी अपने रुख को लेकर चर्चा करने वाली है. इसके साथ ही यूसीसी को लेकर कांग्रेस 3 जुलाई के अपने सभी नेताओं के साथ बैठक करने वाली है।
कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि आज होने वाली बैठक समान नागरिक संहिता पर 3 जुलाई को होने वाली बैठक की रुपरेखा निर्धारित करेगी.समान नागिरक सहिंता का मुद्दा बीते कुछ दिनों से धीरे-धीरे सुर्खियों और बहस का विषय तब से बनना शुरू हो गया जबसे विधि आयोग ने इस पर देश के लोगों से सुझाव देने को कहा. बीते महीने विधि आयोग ने एक नॉटिफिकेशन जारी करके लोगों से 15 से जुलाई से पहले तक इस मुद्दे पर अपने लिखित सुझाव मांगे थे. लेकिन इस मुद्दे ने असल रफ्तार तब पकड़ी जब पीएम मोदी ने इसको लेकर अपने कार्यकर्ताओं और विपक्ष को अपने बयान से स्पष्ट संदेश दे दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों भोपाल में मेरा बूथ- सबसे मजबूत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से कहा था कि एक घर दो कानूनों से नहीं चल सकता है, एक घर एक ही कानून से चलेगा. उनके यह बयान न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि विपक्ष के लिए भी स्पष्ट संदेश था कि बीजेपी आने वाले दिनों में एक समान नागरिक सहिंता पर कदम उठाने वाली है. वहीं बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि आगामी मानसून सत्र में बीजेपी यूसीसी का ड्राफ्ट देश की संसद में पेश कर सकती है.’मतदाताओं को गुमराह करने के लिए होता है सोशल मीडिया का इस्तेमाल’, कर्नाटक हाईकोर्ट बोला- एक दिन लोकतंत्र को।