कांग्रेस भी आज रैली निकालने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी आज कॉलेज स्क्वायर से श्याम बजार तक रैली निकालेंगे। कांग्रेस की यह रैली दोपहर 2 बजे निकलेगी। वहीं जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल अभी भी जारी है। हालांकि ममता बनर्जी ने डॉक्टरों को भी इशारे में धमकी देकर कहा कि वो उनके खिलाफ FIR नहीं कर रही हैं क्योंकि उनका करियर खराब हो जाएगा। बता दें कि आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की वारदात से ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक को इस पर अपनी चिंता जाहिर करनी पड़ी। उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए।तृणमूल की छात्र शाखा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि छात्र संघ अपराधियों के लिए मृत्युदंड की मांग करते हुए 30 अगस्त को हर कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को धरना और रैलियां आयोजित की जाएंगी जबकि एक सितंबर को छात्राएं सहित महिलाएं बलात्कारियों के लिए फांसी की सजा और मौजूदा कानूनों में संशोधन की मांग को लेकर पूरे दिन धरना देंगी।