संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर दो युवकों के सदन के अंदर कूदने का मामला गरमाया हुआ है. इस घटना को लेकर राजनीति भी तेज है. सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों की ओर से जोरदार बयानबाजी की जा रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस मामले पर सभी दलों से राजनीति न करने की अपील की है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शनिवार को संसद की सुरक्षा चूक पर कहा कि मैं सभी विपक्षी पार्टी से कहना चाहूंगा कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत करने के चक्कर में देश से नफरत ना करें. महंगाई बढ़ना और बेरोजगारी देश की समस्या है, लेकिन उसकी वजह से संसद में हमला करना उचित नहीं है. सभी लोगों को संसद पर हमले की आलोचना करनी चाहिए. संसद में कूदने वालों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे लगता है कि यह नक्सली हैं. मुझे लगता है वह नौकरी मांगने नहीं गए थे उनका उद्देश्य कुछ और था।

जो लोग उनको क्रांतिकारी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं वह देश के साथ पाप कर रहे हैं. देश उनको कभी माफ नहीं करने वाला. संसद सभी की है, यह ना तो मोदी की है ना किसी पार्टी विशेष की है. गौरतलब है कि बुधवार को संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए. इसके बाद इन्होंने केन से पीले रंग का धुआं फैला दिया था. घटना के दोनों को पकड़ लिया गया था. इस मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने कहा है कि इसके पीछे का कारण बेरोजगारी और महंगाई है. सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का मुद्दा है, जिसे लेकर पूरे देश में उबाल है. पीएम मोदी की नीतियों के कारण युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *