कर्नाटक में राज्यसभा सांसद नसीर हुसैन की जीत के बाद विधानसभा के बाहर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे. इस मामले में अब फोरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कर्नाटक विधानसभा के बाहर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे थे. इंडिया टुडे की एक खबर में फोरेंसिक रिपोर्ट का दावा पेश किया गया है. इंडिया टुडे ने अपनी खबर में सूत्रों के हवाले से ये दावा किया है कि कांग्रेस उम्मीदवार की राज्यसभा जीत के जश्न के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए, फोरेंसिक विशेषज्ञों ने इसकी पुष्टि की है. राज्य सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में वीडियो और ऑडियो दोनों में पाकिस्तान समर्थक नारों की मौजूदगी की भी पुष्टि की गई है और कहा गया कि फुटेज में हेरफेर नहीं किया गया था.हावेरी के पुलिस अधीक्षक अंशुकुमार ने बताया कि इस मामले में पूछताछ के लिए मोहम्मद शफीक नाशीपुडी को हिरासत में लिया गया है. हावेरी अधीक्षक ने कहा, ”27 फरवरी को कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के संबंध में विधान सौधा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में एक संदिग्ध मोहम्मद शफीक नाशीपुडी को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में लिया है.”यह मामला 27 फरवरी को देर शाम सामने आया था. कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन की जीत का जश्न मनाने के दौरान अचानक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. इससे जुड़ा वीडियो सामने रखते हुए बीजेपी के नेताओं ने काफी हंगामा किया. 27 फरवरी को ही देर रात बीजेपी नेताओं ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इन आरोपों पर तब नसीर हुसैन ने कहा था कि जश्न के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगे थे. भीड़ नसीर हुसैन जिंदाबाद कह रही थी.इस बीच भाजपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. गुरुवार को विपक्ष के नेता आर. अशोक के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने ‘राजभवन चलो’ मार्च निकाला था और राज्य में खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग की थी।