छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे भरोसे का घोषणा-पत्र नाम दिया है। पार्टी ने इस बार भी किसानों का कर्जा माफ़ी जैसा बड़ा लोकलुभावन वादा समेत कई अन्य घोषणाएं की हैं। पार्टी के घोषणा पत्र में कहा गया है कि इस बार भी साल 2018 की तरह किसानों का कर्जा माफ़ किया जाएगा। पार्टी ने दावा किया है कि उन्होंने 2018 में चुनाव जीतने के बाद 18.5 लाख किसानों का 9272 करोड़ रुपए का कर्जा माफ़ किया था।इसके साथ ही पार्टी ने चुनाव जीतने के बाद जातिगत जनगणना कराए जाने का भी वादा किया है। कांग्रेस का कहना है कि जातिगत जनगणना से सामजिक न्याय सुनिश्चित होगा। इसके साथ ही पार्टी ने इस बार 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त देने का वादा किया है।

वहीं कांग्रेस ने सरकार बनने पर गैस-सिलेंडर पर महिलाओं को 500 रुपए की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया है। बता दें कि ऐसी घोषणाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी समेत कई अन्य दल कांग्रेस पार्टी को घेरते आ रहे हैं। वह इन्हें ‘मुफ्त की रेवड़ियां’ का नाम दे रहे हैं। इसके साथ ही घोषणा पत्र में 17.5 लाख लोगों को सीएम आवाज योजना के तहत मुफ्त घर देने, केजी से पीजी तक शिक्षा मुफ्त दिए जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 10 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा दिया जाएगा, और व्यवसायों के लिए मौजूदा 40 प्रतिशत के बजाय 50 प्रतिशत तक ऋण छूट दी जाएगी। वहीं तेंदूपत्ते के लिए कांग्रेस ने इस बार 6 हजार रुपए प्रति मानक बोरा और 4 हजार रुपए सालाना बोनस देने का वादा किया है।चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस के द्वारा किए गए कुछ प्रमुख वादे – 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदी किसानों का कर्ज माफ KG से PG तक शिक्षा मुफ्त तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा की दर 6000 रूपए, और 4000 रुपए सालाना बोनसभूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हजार रूपए किसानों को धान की कीमत 3200/क्विंटल 200 यूनिट फ्री बिजली प्रति सिलेंडर रिफिल पर 500 रूपए की सब्सिडी17.50 लाख गरीब परिवार को आवास देंगेलघु वनोउपजों की MSP पर 10 रु/किलो अतिरिक्त मिलेंगे10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज सड़क हादसों/आकस्मिक घटनाओं में मुफ्त इलाज तिवरा फसल की MSP पर खरीदी परिवहन व्यवसाय से जुड़े मोटर मालिकों के साल 2018 तक मोटरयान कर व ब्याज कर्ज माफ 700 रूरल व अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क बनेंगे सभी सरकारी स्कूल आत्मानंद स्कूलों में अपग्रेड होंगे महिलाओं के स्व-सहायता समूह व सक्षम योजना के कर्ज माफ होंगे जाति जनगणना होगीयुवाओं को उद्योग हेतु 50% सब्सिडी के साथ सीधा ऋण उपलब्ध होगा अंत्येष्टि संस्कार में आवश्यक सामग्री (लकड़ी-कंडे) सरकार देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *