मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब कांग्रेस की ओर से भी उमीदवारों की पहली सूची जारी हो गई।आज कांग्रेस की ओर से अपनी पहली उमीदवारों की सूची जारी कर दी गई. इतना ही संभावाना ये भी जताई जा रही है कि कांग्रेस आने वाले दो दिनों के भीतर यानी संभवत: 16 को दूसरी और 17 अक्टूबर को उमीदवारों की तीसरी और आखरी सूची भी जारी कर देगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के साथ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 144 उम्मीदवारों के नाम हैं. पहली लिस्ट में कमलनाथ, गोविंद सिंह, जीतू पटवारी का नाम शामिल है. लिस्ट से तय हो गया है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, राउ सीट से जीतू पटवारी को टिकट दिया गया है।