महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत शुरू हो गई है. मुंबई में मंगलवार को महाविकस आघाड़ी के तीनों दलों के वरिष्ठ स्थानीय नेताओं के बीच बैठक हुई थी, जिसमें गठबंधन में किसको कितनी सीटें मिलेंगी, इस पर चर्चा हुई थी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, वो सबसे ज्यादा सीट 120 से 130 पर चुनाव लड़ सकती है, उसके बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना 90 से 100 सीटों पर और शरद पवार की एनसीपी 75 से 80 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।गुरुवार से मुंबई में कांग्रेस की प्रदेश इकाई की दो दिन की बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रभारी रमेश चेन्निथला और प्रदेश नेतृत्व महाविकास आघाड़ी के प्रस्ताव पर मंथन करेंगे. पिछली बार कांग्रेस महाराष्ट्र में 147 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन इस बार कांग्रेस एनसीपी के अलावा उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी गठबंधन का हिस्सा है इसलिए कांग्रेस कुछ सीटें जरूर कम लड़ेगी. मगर लोकसभा के प्रदर्शन के आधार पर पार्टी ने सहयोगी दलों को साफ कर दिया है कि सबसे बड़े दल के रूप में कांग्रेस ही अपने उम्मीदवार उतारेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *