हिंडनबर्ग रिपोर्ट में सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर लगाए गए आरोपों के मुद्दे पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार (14 अगस्त) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।बता दें कि कांग्रेस हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जेपीसी जांच कराने की मांग कर रही है. अनुमान है कि कांग्रेस आने वाले दिनों में तीन मुद्दों को लेकर मुहिम तेज करेगी. इन मुद्दों में अडानी मामले पर जेपीसी गठन की मांग, राष्ट्रीय स्तर पर जाति जनगणना की मांग और संविधान के सम्मान की मांग शामिल हैं।हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी और सेबी प्रमुख पर लगाए गए आरोपों के मुद्दे पर कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है. इस कड़ी में 22 अगस्त को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता अडानी मामले की जेपीसी जांच और सेबी प्रमुख के इस्तीफे की माँग को लेकर देश भर में ईडी दफ्तरों के सामने प्रदर्शन करेंगे।कांग्रेस महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि सेबी अध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता 22 अगस्त को सभी राज्यों में विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।