बिहार में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में 860 एक्टिव केस दर्ज किया गया है। शनिवार को कोरोना के 198 नए मामले सामने आए है। जो इस साल का सबसे अधिक है। इससे पहले 26 अगस्त 2022 को 886 एक्टिव केस का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था।

बता दें कि, पिछले 24 घंटे में राज्य में 198 नए केस सामने आया है। पटना में सबसे अधिक 71 मरीज मिले हैं। भागलपुर में 25, गया में 22 , पूर्णिया में 20, मुगेंर में 39, खगड़िया में 38 और मुजफ्फरपुर में 28 मरीज मिले हैं। वहीं नए मरीज मिलने के बाद सबसे अधिक सक्रिय मरीज पटना में हो गए है। राजधानी में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 392 हो गई है। संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न स्वास्थ्य विभाग में किया जा रहा है।

वहीं राजधानी में संक्रमित मरीजों में एक पीएमसीएच के डॉक्टर भी शामिल है। उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है। बढ़ते कोरोना के मामले ने एक बार फिर देशवासियों को डरा रहा है। सभी को कोरोना के गाइडलाइन का पालन करने को कहा जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग लोगों से यह अपील कर रही कि कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों को पूरी तरीके से तैयार रहने को भी कह दिया गया है। विशेषकर जांच में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बिना मास्क सरकारी अस्पतालों में प्रवेश पर रोक लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *