रीयूनियन की फोटोज़ दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर, कल्कि केंकला, करण जौहर , मनीष मल्होत्रा, प्रीतम दा समेत और भी लोग नज़र आ रहे हैं।
इस तस्वीर की खास बात ये है कि इसमें रणबीर और दीपिका साथ में काफी कंफर्टेबल नज़र आ रहे हैं. दो फोटोज़ में दीपिका, रणबीर के गले में हाथ डालकर खड़ी हैं और खुलकर हंस रही हैं।
इन फोटोज़ को देखकर लोगों को ‘नैना तलवार’ और ‘बनी’ जो दीपिका और रणबीर के कैरेक्टर थे की याद आ गई है. लोग जमकर फोटोज़ पर कमेंट कर रहे हैं और फिल्म की तरीफ कर रहे हैं।
इसके साथ ही रणबीर और दीपिका को साथ में इतना खुश देखकर भी लोग काफी खुश हो रहे हैं. हालांकि कुछ लोग रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का नाम लेकर खिंचाई भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि ‘ये जवानी है दीवानी’ साल 2013 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में 4 दोस्तों को कहानी दिखाई थी जिससे यूथ ने काफी रिलेट किया था।