खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत में हमला करने की धमकी दी है. उसने ये धमकी एक वीडियो जारी करके दी है जिसमें कहा कि उसे मारने की साजिश नाकाम रही अब 13 दिसंबर या उससे पहले भारत की संसद की बुनियाद हिला दी जाएगी. 13 दिसंबर की बात उसने इसलिए की क्योंकि इस तारीख को साल 2001 में संसद पर आतंकवादियों ने हमला किया था।इस वीडियो में एक तरफ खालिस्तान का झंडा और दूसरी तरफ संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का पोस्टर लगा हुआ है. जिसपर लिखा गया, “दिल्ली बनेगा खालिस्तान”. वीडियो में पन्नू कह रहा है, “भारतीय एजेंसियों ने मुझे मारने की साजिश की और वो विफल हो गई।
अब 13 दिसंबर या उससे पहले संसद पर हमला करके इसका जवाब दिया जाएगा.” वहीं, सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस ने एहतियात बरतते हुए राजधानी में कड़ी सुरक्षा कर दी है।दरअसल, हाल ही में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने निखिल गुप्ता नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर आरोप लगाया था कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के इशारे पर गुरपतवंत सिंह की हत्या की साजिश रची गई और निखिल गुप्ता इन एजेंसियों के इशारे पर काम कर रहा था. इसके बाद भारत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए मामले की जांच करने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई है. गुरुपतवंत सिंह के पास कनाडा और अमेरिका दोनों देशों की नागरिकता है और यहीं से वो वीडियो बना-बना कर भारत को धमकी देता रहता है।