दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है. यहां शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 231 दर्ज हुआ. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इसके अलावा शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 62 फीसदी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता समिति ने शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचने के बाद अधिकारियों को होटल और रेस्तरां में कोयले के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने और प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के साथ ताप ऊर्जा संयंत्रों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सर्दी के दौरान दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लागू की जाने वाली केंद्र सरकार की चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत यह कदम उठाया गया है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.गौरतलब है कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को ‘खराब’ स्तर पर पहुंचने के बाद, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अधिकारियों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण 1 के तहत उपायों को सख्ती से लागू करने के लिए कहा गया. इसमें सड़क किनारे भोजनालयों, होटलों और रेस्तरां में कोयले के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *