तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह लुटेरे हैं. भ्रष्टाचार करके सत्ता पाना चाहते हैं. हमारी पार्टी के 78 विधायक हैं जनता दल यूनाइटेड के 46 हैं. दोनों को जोड़ने पर 124 का समर्थन प्राप्त होता है. मांझी जी के समर्थन से 128 विधायकों का समर्थन है, लेकिन लुटेरे लोग जिसने बिहार को लूटकर पैसों के बल पर सत्ता को हथियाना चाहते थे. उस पर कार्रवाई होगी. उनके पिता कहते हैं ‘MY’ की पार्टी है. बेटा कहता है ‘BAAP’ की पार्टी है. मैं जानता हूं लालू यादव की पार्टी ‘माई बाप’ की पार्टी है, लेकिन बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के लिए जनता ही माई बाप है।