बीजेपी पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर शनिवार को प्रदेश कार्यालय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान विजय सिन्हा ने विपक्ष पर हमला बोला. साथ ही मुकेश सहनी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने राजनीति को कमाई का अपना आधार बनाया, सत्ता को मेवा के लिए चुना है. ऐसे लोग को जनता समय पर जवाब देगी. जाति के नाम पर लोग राजनीति करते हैं और अपनी जात का उपेक्षा करते हैं. बीजेपी किसी जाति की पार्टी नहीं है सब को अधिकार देती है. मुकेश सहनी ने खंजर भोंकने वाले, नरसंहार कराने वाले लोग के साथ गलवाहिया किया है।लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कोर्ट की कार्रवाई पर विजय सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव से प्रेरणा लेकर केजरीवाल भी चमत्कार कर रहे हैं. राजनीति को समाप्त कर भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाले लालू यादव हैं. लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. आगे इस बार के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार में 40 और देश में 400 के पार का लक्ष्य को पूरा करेगी।