तमाम विवादों से घिरी होने के बावजूद ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है और जमकर कारोबार भी कर रही है. सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने शानदार ओपनिंग की थी और तब से फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस धमाकेदार परफॉर्म कर रही है. अपने शुरुआती वीकेंड में बड़ा स्कोर करने के बाद दूसरे हफ्तें में फिल्म 100 करोड़ के कल्ब में शामिल हो चुकी है।
चलिए यहां जानते हैं ‘द केरला स्टोरी’ ने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को कितना कलेक्शन किया है।अदा शर्मा स्टारर ‘द केरला स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म को की ओपनिंग अच्छी रही और इसके बाद से हर दिन इसके कलेक्शन में इजाफा हुआ है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में जमकर ऑडियंस मिल रही है. इसी के चलते फिल्म ने एक हफ्ते के भीतर ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
वहीं अब ‘द केरला स्टोरी’ के रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार के कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘द केरला स्टोरी’ ने शनिवार को भी काफी शानदार कारोबार किया और इसने बॉक्स ऑफिस पर 19.50 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 112.87 करोड़ रुपये हो गई है. यानी फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है।