बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि इसकी तस्करी हर हाल में बंद हो. एक तरफ कोशिश हो रही है तो वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी भी शराब चोरी करने लगे हैं. पुलिस थाने की बैरक से शराब की बोतल मिली है. इसे खपाने की तैयारी चल रही थी लेकिन वरीय अधिकारियों तक सूचना पहुंची तो बड़ी कार्रवाई हो गई. पूरा मामला दीघा थाने से जुड़ा हुआ है. दरअसल, 26 नवंबर को एक करोड़ की शराब मिलने के बाद पटना एसपी को जानकारी मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी ही शराब को ठिकाने लगाने में जुटे हुए हैं. जांच के लिए एक टीम दीघा थाने भेजी गई थी. जांच टीम को एक बैरक में काफी संख्या में शराब की बोतल मिल गई।
इसके बाद तत्काल दीघा थाने के थानेदार रामप्रीत पासवान को निलंबित कर दिया गया. दारोगा फूल कुमार चौधरी और चालक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.इस मामले में एसपी सेंट्रल पटना वैभव शर्मा ने सोमवार (27 नवंबर) को कहा कि 26 नवंबर को दीघा थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान दो कांडों में बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई थी. इसी बरामदगी को लेकर व्हाट्सएप पर एक शिकायत मिली थी जिसकी जांच कराई गई. थाना में जो बैरक है उसमें जांच की गई तो काफी संख्या में शराब मिली.एसपी ने कहा कि प्रथमदृष्टया में वो वही शराब दिखने में लग रही थी जो एक दिन पहले बरामद हुई थी. दीघा थानेदार को निलंबित किया गया है और कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है. साथ ही चालक सिपाही राजेश कुमार, चालक होमगार्ड चंदन, होमगार्ड सुरेंद्र प्रसाद और सब इंस्पेक्टर फूल कुमार चौधरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. फूल कुमार चौधरी और राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने कहा कि शराब कौन से बैच की थी. कहां से गलती हुई है. इसको लेकर जांच शुरू हो गई है. इसके बाद आगे बताया जाएगा।