समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सपा सांसद डिंपल यादव ने पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बयान का समर्थन किया है। दरअसल, शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने एक बयान में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी मेरे दोस्त हैं। वह चार बार मेरे साथ संसद रहे हैं। योगी मेरे दुश्मन नहीं हैं, बल्कि मेरे दोस्त हैं। बर्क के इस बयान को लेकर जब डिंपल यादव से पूछा गया तो उन्होंन कहा, हमारा कोई भी दुश्मन नहीं है। हमलोग हिंदू हैं। हिंदू धर्म जो सनातन धर्म है। सनातन धर्म में कोई दुश्मन नहीं होता है। मुझे खुशी है कि उन्होंने यह बात कही।

अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर डिंपल यादव ने कहा, “उत्तर प्रदेश में महिला की बहुत ही निराशाजनक स्थिति है। गुजरात में भी इसी तरीके का किस्सा आया था, जो लोग आरोपी थे, उनको रिहा किया गया था और बीजेपी के लोगों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया था। बहुत ही अलग परिस्थितियां हैं, जिससे भारत आज गुजर रहा है। पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ एक अलग तरीके का मैसेज दिया जा रहा है। आरोपियों को छोड़ा जा रहा है, जो ठीक नहीं है।”ओम प्रकाश राजभर पर पूछे गए सवाल को लेकर डिंपल यादव ने कहा, “अभी हाल ही में उन्होंने चंद्रयान पर क्या टिप्पणी की है, इससे सबको पता चल जाएगा कि मामलों को लेकर ओम प्रकाश राजभर की खुद की अंडरस्टैंडिंग क्या है, वह सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए इस तरीके के बयान देते हैं।” बता दें कि राजभर ने चांद की जगह धरती पर ही चंद्रयान-3 की लैंडिंग करा दी थी।इंडिया (I.N.D.I.A.) गठबंधन नाम के एडवांटेज पर डिंपल यादव ने कहा, “जाहिर है इंडिया नाम ताकत तो है। इस गठबंधन में जो भी रीजनल पार्टियां हैं वह अपने-अपने क्षेत्र में काफी स्ट्रॉन्ग हैं। जब ये सभी पार्टियां एक साथ एक मंच पर आई है, तो इसका प्रभाव तो पड़ेगा ही और इंडिया नाम का भी बड़ा प्रभाव है, खासतौर से युवाओं में चाहे वह शहरी क्षेत्र का हो या गांव का।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *