जेडीयू MLC राधाचरण साह (सेठ) के आरा समेत कई अन्य ठिकानों पर ED की रेड चल रही है। राधाचरण के भोजपुर में बाबू बाजार स्थित आवास और कई अन्य ठिकानों पर आज अहले सुबह ED की टीम पहुंची है। दरअसल, ब्रॉडसन और आदित्य नाम की दो कंपनियों और इससे जुड़े लोगों के ठिकाने पर बिहार, झारखंड और ओडिशा में ED की छापेमारी चल रही है। इसमें ब्रॉडसन के सुभाष यादव, एमएलसी राधाचरण सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं। अब इन्हीं कंपनियों से जुड़ी एक मामले में ED की टीम छापेमारी करने पहुंची है। इसमें कई जगहों पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। मालूम हो कि जदयू एमएलसी 1971 में जलेबी बेचने का काम करते थे। यह काम पहले उनके पिता संभालते थे। इसके बाद धीरे-धीरे होटल शुरू किया। इस समय एमएलसी के पास दुकान, राइस मिल, कोल्ड स्टोर आदि हैं। मनाली में भी उनका रिसॉर्ट है।
राधाचरण के मुताबिक, मेहनत और ईमानदारी के बल पर यहां तक पहुंचे हैं। स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, पीएनबी बैंक से हमने लोन लिया है। हमको नहीं समझ आ रहा कि हमने कहां गड़बड़ी की है।आपको बताते चलें कि, इसी साल फरवरी में भी पटना से लेकर दिल्ली तक के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। इस दौरान 200 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का आयकर विभाग ने खुलासा किया था। राधाचरण सेठ लंबे समय से बालू सिंडिकेट से जुड़े रहे हैं। JDU के MLC राधा चरण सेठ के यहां पटना से लेकर आरा और मनाली तक आईटी का रेड पड़ा। चार दिनों तक 18 जगहों पर रेड किया गया।