आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, उनकी पत्नी और अन्य की 52 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कुर्क की है. जांच एजेंसी ने इस कार्रवाई के संबंध में बयान जारी किया है. सिसोदिया को ईडी और सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था.ईडी के मुताबिक, इस 52 करोड़ की चल अचल संपत्ति में 7 करोड़ 29 लाख रुपये की 2 प्रॉपर्टी मनीष सिसोदिया, उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया साथ ही राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा के लैंड और फ्लैट शामिल हैं. इस अटैचमेंट में 44 करोड़ 29 लाख रुपये की कैश और चल संपत्ति है।
इसमें से 11 लाख 49 हजार रुपये मनीष सिसोदिया और 16 करोड़ 45 लाख रुपये बृंदको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के हैं. ईडी ने आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में अभी तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को बीती 26 फरवरी को सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था. इसी केस से जुड़े मामले में बाद में ईडी ने भी सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. चार दिन पहले यानी 3 जुलाई को ही दिल्ली हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया की खराब तबीयत का हवाला देते हुए जमानत की अर्जी दी है।