बिहार में चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. ऐसे में आज (11 नवंबर) शाम 5 बजे प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा. बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ सीट पर उपचुनाव होना है. इस बार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के आ जाने से मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के साथ-साथ जन सुराज पार्टी ने भी सभी चार सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. कहा जाए तो सभी पार्टियों ने ताकत झोंक दी है.एनडीए, इंडिया गठबंधन और जन सुराज के अलावा मायावती की बहुजन समाज पार्टी भी तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीट से मैदान में है।

वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी बेलागंज और इमामगंज से प्रत्याशी उतारे हैं. सबसे अधिक बेलागंज में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. दूसरे नंबर पर तरारी सीट है जहां से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उधर इमामगंज में 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सबसे कम रामगढ़ विधानसभा सीट से पांच प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस सीट पर एक भी निर्दलीय प्रत्याशी नहीं है. सबसे अधिक बेलागंज में छह निर्दलीय प्रत्याशी हैं तो तरारी में चार और इमामगंज में दो निर्दलीय प्रत्याशी हैं. सभी चार सीटों को मिलाकर 38 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें पांच महिला प्रत्याशी हैं.एनडीए गठबंधन में रामगढ़ और तरारी सीट पर बीजेपी तो इमामगंज सीट पर जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव मैदान में हैं. वहीं बेलागंज से आरजेडी का किला ध्वस्त करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से मनोरमा देवी चुनाव मैदान में हैं. महागठबंधन से रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज से आरजेडी के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. तरारी विधानसभा से भाकपा माले के प्रत्याशी राजू यादव चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि महागठबंधन और एनडीए दोनों के लिए यह उपचुनाव 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल बना हुआ है. तेजस्वी यादव लगातार क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू की ओर से भी ताकत लगाई जा रही है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा कर वोटरों को अपनी उपलब्धि बता रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *