केंद्रीय बजट पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट प्रस्तुत किया, इसको अगर वैश्विक परिप्रेक्ष्य से समझना है तो हमें आज की दुनिया की स्थिति देखनी चाहिए कि दुनिया में आज अस्थिरता, तनाव है और इस वातावरण में मोदी सरकार की जो रणनीति है कि हम ग्रोथ को कैसे बनाए रखें, महंगाई को कैसे कंट्रोल करें और देश की क्षमता को कैसे आगे बढ़ाएं। मैं इस बजट का स्वागत करता हूं। यह बहुत प्रगतिशील बजट है। इसमें जो निर्णय लिए गए हैं, वो देश के हित में हैं।’