उत्तर प्रदेश के कानपुर में सर्राफा व्यापारी और रियल स्टेट से जुड़े लोगों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड से हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार को रेड की वजह से सर्राफा व्यापारियों में दहशत का माहौल रहा. अब तक इस छापे में अफसरों ने 8 करोड़ रुपये कैश और 70 किलो सोना की बरामदगी की है. इसके अलावा इनकम टैक्स की टीम को 1500 करोड़ रुपये के फेक बिल भी मिले हैं।आईटी की इस रेड में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अफसरों को एक शख्स के नाम का पता चला है, जिसके नाम पर सर्राफा व्यापारी ने लगभग 200 करोड़ रुपए के जेवर बेचे. इसका बिल फर्जी है।
वह शख्स एक ड्राइवर है. वहीं, एक आभूषण व्यवसायी की गाड़ी की जब अफसरों ने तलाशी ली तो उसके सीट कवर से 12 किला सोना मिला. बताया जा रहा है कि अफसरों को पहले गाड़ी में कुछ दिखाई नहीं दिया, लेकिन फिर गाड़ी की सीट कवर को फाड़ा गया तो उसमें रखा सोना टीम ने बरामद किया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आभूषण कारोबारियों ने कुछ ऐसे लोगों से भी सोना खरीदा, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उन्होंने उनसे सोना कम भाव में खरीदा. आईटी के अफसरों के हाथ ऐसे लोग भी लगे हैं, जिनके नाम पर सोने की खरीद-बिक्री तो की गई, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।
जब आईटी की टीम ने उनसे संपर्क साधा तो उन्होंने ऐसे किसी भी खरीद-बिक्री को लेकर अनभिज्ञता जताई. बताया जा रहा था कारोबारियों ने करोड़ों की टैक्स चोरी की है.आईटी की टीम ने रेड में कारोबारियों के कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को जब्त किया है. साथ ही बिजनेस को लेकर अब तक जो भी ट्रांजैक्शंस काराबारियों ने किए हैं, उसकी सारी डिटैल को इकट्ठा किया है. आईटी टीम के अफसरों ने कहा है कि पूरी कार्रवाई की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर अन्य एजेंसियों से भी साझा किया जाएगा।