बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों के जरिए तो फैंस का खूब एंटरटेनमेंट करती नजर आती हैं साथ ही वे अपनी खूबसूरती से भी फैंस को इंप्रेस कर जाती हैं. एक्ट्रेस के चाहनेवालों की कमी नहीं है और वे जवां दिल की धड़कन कही जाती हैं. एक्ट्रेस के लुक्स और उनकी सिम्प्लिसिटी पर फैंस प्यार लुटाते नजर आते हैं. अब हाल ही में दीपिका पादुकोण ने नो मेकअप लुक शेयर किया है. इसमें उन्हें देख फैंस रिएक्ट कर रहे हैं।
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे बिना मेकअप के नजर आ रही हैं. उन्होंने इस दौरान अपने चेहरे को कैप से कवर कर रखा है. फोटो में वे ग्रीन कलर की कैजुअल ड्रेस में नजर आ रही हैं. फोटो देखकर तो लग रहा है कि एक्ट्रेस कहीं सुकून भरी जगह में आराम फरमा रही हैं. एक्ट्रेस ने इसके साथ ही कैप्शन में सूरज का इमोजी शेयर किया है और वे धूप का आनंद लेती नजर आ रही हैं।
दीपिका पादुकोण के इस नो मेकअप लुक पर फैंस तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा- ईस्ट ऑर वेस्ट, दीपिका पादुकोण इज द बेस्ट. एक दूसरे शख्स ने लिखा- चेहरा है या चांद खिला है. एक और शख्स कमेंट करते हुए बोला- डैशिंग लुक. मेरी तरफ से फुल रिस्पेक्ट है।
इसके अलावा कई सारे फैंस उनकी फोटोज पर फायर और हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं.दीपिका की इस फोटो को चार घंटे में ही 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है. एक्ट्रेस एक बार फिर से अपनी सिम्प्लिसिटी से फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार वे पठान फिल्म में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस जवान, प्रोजेक्ट के और फाइटर जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं।