उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों बहुत ज्यादा गरमाई हुई है. बीजेपी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के संगठन सरकार से बड़ा वाले बयान के बाद से ही अंतर्कलह की बात कही जा रही है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यूपी में सियासी घमासान के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का हाथ है. उन्होंने कहा है कि संघ नहीं चाहता है कि कोई नेता तैयार हो और दोनों डिप्टी सीएम के खिलाफ अब एक्शन होगा।मीडिया से बात करते हुए जब सवाल हुआ कि यूपी में बीजेपी के भीतर बहुत ज्यादा गहमागहमी देखने को मिल रही है. आपके लखनऊ आने का क्या मकसद है? राकेश टिकैत ने कहा, “मैं अपने लोगों से मिलने के लिए यहां आया हूं. हमारे लोग अलग-अलग जगहों से यहां आए हैं. उनसे हमारी बातचीत होने वाली है.”