राजधानी पटना के काफी चर्चित शास्त्री नगर थाने के पास झुग्गी-बस्ती में आज दोपहर भीषण आग लग गई जिसमे लगभग आज 200 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गईं है वहीं आग की लपेटा भंयकर रूप धारण करते हुए भवन निर्माण के ऑफिसर फ्लैट तक पहुंच गई थी। काफी तेज हवा चलने के कारण आग और भी तेजी से आसपास के इलाके में फैलने लगी जिससे आज पास के कई पेड़ पौधे भी आगे के चपेट आ गया। हालांकि फायर स्टेशनों से आई दो दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों और दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से आग पर अब काबू पा लिया गया है।

जिस तरीके से आग की लपेटा काफी तेजी से बढ़ते हुए दिख रहा था जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा था की आग पर काबू पाना बेहद हीं मुश्किल हो जाएगा लेकिन अग्निशमन कर्मियों की काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।अग्निशमन डीजी शोभा अहोतकर भी मौके पर पहुंची हुई है और अपने निगरानी में आग पर काबू पाने के लिए दिशा निर्देश देती हुई दिखी।

आपको बता दें कि जहां आग लगी है वहां से एलएनजेपी अस्पताल भी पास में ही है जिसके वजह से अस्पताल में पूरा धुआं भर गया फिर आनन-फानन में सभी मरीजों और उनके साथ अस्पताल में रुके घरवालों और स्टाफ मेंबर्स को अस्पताल के अंदर से बाहर निकाला गया फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है।

मिली सूचना के अनुसार यह जानकारी बताया जा रहा है कि तेज हवा चलने और झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग तेजी से पूरे इलाके में फैल गई जिसके कारण से लाखों रुपया से अधिक का क्षति हुआ है।वहां के लोग सरकार और प्रशासन से सहायता राशि और मुआवजे की मांग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *