बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने डायरेक्टर और प्रोडक्शन हाउस पर मिस मैनेजमेंट और खामियों से संबंधित आरोप लगाया था।
इस बीच एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनिल शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है।उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अमीषा ने यह सब क्यों कह रही हैं। उन्होंने इस मामले में सफाई पेश करते हुए कहा, “मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि यह सब झूठ है। इनमें से कोई भी सच नहीं है।”
इसके साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस को धन्यवाद दिया क्योंकि उन्होंने उनके प्रोडक्शन हाउस को प्रसिद्ध बनाया है। अनिल ने कहा, “इससे बड़ी बात क्या हो सकती है? हमारे नए प्रोडक्शन हाउस को मशहूर बनाने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।”दरअसल, अमीषा ने आरोप लगाया था कि निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा के मिस मैनेजमेंट की वजह से भोजन, यात्रा और आवास के बिल सहित कई समस्याएं पैदा हुई हैं।
अभिनेत्री ने जी स्टूडियोज को आगे आने और उत्पादन संबंधी समस्याओं को सुधारने और फिल्म के पूरा होने का आश्वासन देने के लिए धन्यवाद भी दिया था। अपने ट्विटर हैडल पर अमीषा ने चंडीगढ़ शेड्यूल के दौरान क्रू मेंबर्स द्वारा सामना की गई समस्याओं को उजागर करते हुए चार ट्वीट साझा किए थे। बता दें कि सनी देओल, अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।