लखनऊ एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E-2303) की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी। बताया जाता है कि फ्लाइट में यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद इमरजेंसी लैंडिग की गयी। मेडिकल इमरजेंसी के चलते इंडिगो की फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग होने के बाद मरीज को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपोलो हॉस्पिटल में मरीज का इलाज चल रहा है। परिजनों को इसकी सूचना दी गयी है।
वही फ्लाइट में बैठे यात्री ने अपने-अपने परिजनों को इस घटना की सूचना दी। बताया कि मेडिकल इमरजेंसी की वजह से दिल्ली की जगह फ्लाइट की लैंडिंग लखनऊ में करायी गयी है। जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर इंतजार में खड़े परिजन बार-बार इंडिगो के अधिकारी से सवाल करते दिखे।