भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं। इनके साथ-साथ 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित किये गये हैं। जिनमें टीएमसी के 6 और बीजेपी के 5 उम्मीदवार शामिल हैं। बता दें कि 18 अगस्त को राज्यसभा सदस्य के तौर पर एस. जयशंकर का कार्यकाल खत्म हो रहा है। गुजरात में राज्यसभा चुनाव 24 जुलाई को कराए जाने की संभावना जतायी जा रही थी लेकिन अब चुनाव होने से पहले ही विदेश मंत्री जयशंकर समेत बीजेपी के 5 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिये गये हैं। क्योंकि कांग्रेस पहले ही अपने प्रत्याशी नहीं उतारने का ऐलान कर चुकी है।

बता दें कि 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में बीजेपी के पास 156 सीटें है वही 17 सीटे कांग्रेस, 5 विधायक आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी के एक और निर्दलीय 3 सीटे है। तीनों निर्दलीय पहले ही सरकार को समर्थन दे चुकी है। गुजरात में भाजपा का स्थिति काफी मजबूत है इसलिए राज्यसभा चुनाव को सिर्फ औपचारिकता माना जा रहा था। संख्या बल कम रहने की वजह से ही कांग्रेस राज्यसभा चुनाव के मैदान से बाहर हो गयी थी। अब देश के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं। टीएमसी के 6 और बीजेपी के 5 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिये गये हैं टीएमसी नेताओं में डोला सेना, साकेत गोखले, सुखेंदु शेखर रॉय, प्रकाश बारिक और समीरुल इस्लाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *