पंजाब में अब नई खेल नीति बनाई जा रही है जिसका सीधे तौर पर खिलाड़ियों को बड़ा फायदा होने वाला है. क्योंकि इस नई खेल नीति के तहत पंजाब में अब खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर मेडल जीतने पर सीधे नौकरी दी जाएगी, इसके लिए कोई टेस्ट या एग्जाम देने की जरूरत नहीं होगी. पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत मान इस नई खेल नीति का ऐलान कर सकते हैं।आपको बता दें कि पंजाब सरकार नई खेल नीति को लेकर लंबे समय से काम कर रही है।

पंजाब खेल विभाग की ओर से विशेषज्ञों की राय के साथ मसौदा तैयार किया गया है. इसके अलावा सरकार ने आम लोगों से भी बीते 15 अप्रैल तक सुझाव मांगे थे. खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने लोगों से सुझाव मांगते हुए कहा ता कि खेलों में पंजाब को नंबर वन राज्य बनाने की वचनबद्धता को सरकार पूरा करेंगी. इसके अलावा खेल मंत्री की तरफ से नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए तैयार करने के लिए कहा गया था।दिल्ली में पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर खेल मंत्री मीत हेयर ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से खिलाड़ी पहलवानों के साथ बीजेपी का रवैया है, उससे बीजेपी की मनोदशा साफ जाहिर होती है।

बीजेपी में गुंडे और क्राइम वाले सबसे ज्यादा लोग है. ऐसे लोगों पर जल्द कार्रवाई कर जेल भेजा जाना चाहिए. ऐसे लोगों की लोकसभा मेंबरशिप रद्द कर देनी चाहिए।खेल मंत्री मीत हेयर ने कहा कि पंजाब में 34 नई कमर्शियल साइट्स जल्द खुलेगी. कमर्शियल साइट्स में कैपिंग लगेगी. इसके अलावा पंजाब सरकार रेत का रेट 5,50 रुपए तय करेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जल्द फर्जी ट्रेवल एजेंट या स्टूडेंट के साथ धोखा करने वालो के खिलाफ भी कारवाई करेगी. ट्रेवल एजेंटो के दफ्तरों की चेकिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *