जेल मैनुअल में सुधार कर आजीवन कारावास भोग रहे बाहुबली आनंद मोहन का मामला अब पूरी तरह से राजनीतिक हो गया है। लोकसभा के चुनावी मूड में उतर चुके बिहार के लिए आनंद मोहन अब हॉट केक बनते जा रहे हैं। एक तरफ नीतीश कुमार जहां उनका हाथ पकड़ फोटो खिंचवा रहे हैं वहीं बीजेपी भी खुलकर आनंद मोहन के समर्थन में उतर बिहार की राजनीति को रोचक बना डाला है। बीजेपी यहीं नहीं रुकी, बल्कि एक कदम आगे बढ़कर प्रभुनाथ सिंह को भी सजा से मुक्त करने की मांग कर दी। कल तक जो मामला दलित बनाम राजपूत वोट बैंक के ईर्द गिर्द घूम रहा था, अब इस मुद्दे पर R हावी पड़ता दिख रहा है। खासकर तब जब बीजेपी ने स्टैंड बदलकर आनंद मोहन का पक्ष लेना शुरू कर दिया है।वही दूसरी तरफ बता दें कि हालांकि जब मीडिया ने आनंद मोहन से बातचीत करते हुए पूछा कि क्या आप बीजेपी में जाना पसंद करेंगे।ऐसे में आनंद मोहन ने कोई जवाब नही दिया है।दरअसल शिवहर से सांसद रह चुके आनंद मोहन सिंह का अपने इलाके में दबदबा है। उनके बेटे चेतन आनंद अभी शिवहर से आरजेडी के विधायक हैं। गोपालगंज के डीएम रहे दलित आईएएस जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन को उम्रकैद की सजा हुई थी।वही दूसरी तरफ बता दें कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने शराबबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार की नीति और नियत साफ नहीं है. नियत में खोट होने के कारण नीति में सफलता नहीं मिल रही है. सरकार शराबबंदी कर रही है, दूसरी तरफ जदयू के लोग भी शराब बिकवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो पूर्ण शराबबंदी नहीं बल्कि पूर्ण नशाबंदी कानून लागू किया जाएगा. जिस तरह से बिहार के स्कूल और कॉलेजों में सफेद जहर पहुंच रहा है, राज्य को उड़ता पंजाब बनाया जा रहा है. मगर, सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *