पटना: बिहार की धरती पर आज सुबह पहुंचे बागेश्वर बालाजी धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ देर पहले जिस होटल में सुबह से ठहरे थे उस होटल से रवाना होकर कार्यक्रम स्थल तरेत पाली वैष्णो पीठ पहुंच चुके हैं।धीरेंद्र शास्त्री ने स्वामी सुदर्शनाचार्य से मुलाकात किया फिर उसके बाद मंच पर गए।फिलहाल वह मंच पर आ चुके है।
हनुमान जी की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हो चुका है,केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह,अश्विनी कुमार चौबे, सांसद रामकृपाल यादव, रविशंकर प्रसाद, विपक्ष के नेता विजय सिन्हा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी,पूर्व मंत्री नीरज बबलू भी आरती में शामिल हुए।दरअसल में बागेश्वर बालाजी धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज हीं सुबह 8.00 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे,जहां उनका तमाम चाहने वाले लोगों ने जोरदार स्वागत किया।
वहीं धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए लोग काफी आतुर दिखे।हनुमंत कथा की शुरुआत आज शाम से शुरू हो गया है । नौबतपुर में बड़ी संख्या में महिलाएं कथा सुनने पहुंची हैं।आयोजन से पहले ही महिलाओं ने तीन लाख स्क्वायर फीट के पंडाल पर कब्जा कर लिया है। भीड़ देखकर आयोजक भी किनारे हो गए हैं।पटना पुलिस प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर लगी हुई है ताकि कहीं से भी किसी तरह की अफरातफरी का माहौल असमाजिक तत्वों के द्वारा न बनाया जा सकें।