हैदराबाद में चल रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जी20 के आयोजन पर हुए खर्च को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ”रोटेशन के तौर पर मिली G20 की अध्यक्षता के आयोजन में 4 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए और अब रोटेशन से इसकी अध्यक्षता ब्राजील को मिल चुकी है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठकों की कामयाबी के बाद सरकार ने जांच एजेंसियों को विपक्षी दलों से बदला लेने के लिए लगा दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मणिपुर और नूंह की घटना से देश की छवि पर धब्बा लगा है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने केंद्र सरकार से जाति जनगणना शुरू कराने की मांग की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश आज कई गंभीर आंतरिक चुनौतियों से जुझ रहा है।