कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। राजनीतिक फिल्म होने के चलते इसको लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज यानी गुरुवार को फिल्म को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होना है। कंगना रनौत और जी स्टूडियोज ने इसको लेकर याचिका दायर की थी। जिसमें दलील दी थी कि CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने फिल्म रिलीज के 4 दिन पहले ही रोक लगा दी गई थी, जो गलत है। कंगना और फिल्म मेकर्स ने आरोप लगाया है कि CBFC ने मनमाने ढंग से फिल्म का सर्टिफिकेट बनाया है। कंगना रनौत की ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। इसको लेकर कंगना और सभी फिल्म मेकर्स काफी उत्साहित थे। लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले ही 4 दिन पहले रोक लगा दी गई थी।
अब इस मामले को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है। फिल्म को लेकर सिख लोगों ने भी आपत्ति जाहिर की थी। जिसमें कहा गया था कि फिल्म में सिख समुदाय की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। सियासी गलियारों में हलचल मचा रही कंगना की फिल्मएक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। अब कंगना की फिल्म इमरजेंसी विवादों में घिर गई है। साल 1975 में हुए सियासी घटनाक्रम की कहानी बयां करती ये फिल्म अब कोर्ट के फेर में उलझी है। कंगना ने सीबीएफसी की कटौती के बिना ही फिल्म रिलीज करने की बात कही है। आज इसको लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है। इस फिल्म को लेकर सियासी हलचल भी देखने को मिल रही है। फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, भूमिका चावला, मनीषा कोराइला, सतीश कौशिक और मिलिंद सोमंद जैसे स्टार नजर आने वाले हैं। फिल्म को कंगना रनौत ने खुद डायरेक्ट किया है।