पूरे देश में इस महीने में लगातार मौसम का तापमान बढ़ रही है।बिहार में भी गर्मी का तापमान बढ़ने लगा है,बिहार में कई जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार जा चुका है।मौसम विभाग के अनुसार बात करें तो बिहार के कई जिलों में आज लू चलने के भी संकेत मिल रहे हैं,बिहार के 17 जिलों में आज यानि की बुधवार को लू चलने की संभावना व्यक्त किया जा चुका है,आपको बताते चले की आज के गर्मी और चलने वाली लू को लेकर पटना स्थित मौसम विभाग की ओर से अलर्ट को जारी कर दिया गया है।

इतना ही नहीं बल्कि आगे भी लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से पटना सहित प्रदेश के 13 जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को भी लू की चेतावनी जारी की गई है।बीते दिन यानी कि मंगलवार के दिन कि बात किया जाए तो पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। पूर्णिया, शेखपुरा, खगड़िया और बांका उष्ण लहर (लू) की चपेट में रहे. मंगलवार को बिहार का शेखपुरा में सबसे अधिक तापमान रहा. यहां का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मंगलवार को राज्य के 16 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा।बीते दिन के दोपहर में मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण बांग्लादेश और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 0.9 किमी ऊपर बना हुआ है. पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किमी ऊपर तक बना हुआ है. इसके चलते अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. दक्षिणी एवं उत्तर पूर्व के भागों में उष्ण लहर (लू) की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *