काजोल लगभग तीन दशकों से बॉलीवुड में काम कर रही हैं और उन्होंने इस दौरान दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, इश्क, गुप्त, बाजीगर, कुछ कुछ होता है समेत कई हिट फिल्में दी हैं. अब वह ओटीटी पर भी दस्तक देने जा रही हैं. वह जल्द हॉटस्टार + डिजनी की सीरज द ट्रायल में वकील की भूमिका में नजर आएंगी. काजोल अपने अभी तक के करियर में पहली बार वकील की भूमिका निभाएंगी।
जब उनसे पूछा गया कि वह सबसे पहले किसे ट्रायल पर रखना चाहेंगी तो उन्होंने अपने पति अजय देवगन का नाम लिया.काजोल ने मिडिया से बातचीत में कहा- ”मैं अजय देवगन को कटघरे में खड़ा करना चाहूंगी और मुझे इसकी वजह बताने की भी कोई जरूरत नहीं है. पति होना ही अपने आप में सबसे बड़ी वजह है और जितना मैं उन्हें जानती हूं।
मुझे पता है कि वह जुर्म कबूल भी कर लेंगे.” ओटीटी की वजह से आज हम कई एक्टर-एक्ट्रेसेज के काम को देख पा रहे हैं. जिन एक्ट्रेसेज ने काफी समय से फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था या जो कम काम करती हैं, उन्होंने भी अब ओटीटी का रुख कर लिया है. इसमें माधुरी दीक्षित (द फेम गेम), सुषमिता सेन (आर्या), रवीना टंडन का नाम शामिल है।
अब इस लिस्ट में काजोल का नाम भी जुड़ गया है.इस बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा- ”मैंने खुद को कभी हीरो नहीं समझा. मुझे हमेशा से लगता है कि मेरा रोल अच्छा हो सकता है, लेकिन एक फिल्म या सीरीज उसमें काम कर रहे सभी लोगों की वजह से बनती है. अगर मेरे ओपोजिट अच्छा एक्टर नहीं होगा या अच्छा डायरेक्टर नहीं होगा तो मैं भी सीन अच्छे से नहीं कर पाऊंगी. एक अच्छा फिल्म बनाने में सबका योगदान होता है. ” काजोल ने बताया कि उन्होंने किस वजह से शो के लिए हामी भरी।
उन्होंने कहा- ”सुपर्ण वर्मा (शो के क्रिएटर) ने कहा कि द गुड वाइफ विदेशी कॉन्सेप्ट है. इसे हमे अपने समाज, संस्कृति में ढालना होगा. तो क्या यह करने से इस शो की कहानी खराब हो जाएगी या इसकी कहानी और इमोशनल हो जाएगी. वह सब बातों का ध्यान रखना था. जब मुझे लगा कि यह सीरीज अच्छी तरीके से बनाई जी सकती है तो मैंने शो के लिए हां कह दी।