केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं, जहां वो लोकसभा की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. बीजेपी की नजर मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की 29 में से 28 सीटें पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक ही सीट मिली थी. अमित शाह ग्वालियर , खजुराहो, भोपाल के दौरे पर रहेंगे. दोपहर 2.30 बजे खजुराहों में बूथ समिति सम्मेलन करेंगे।