बिहार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) आशा कार्यकर्ताओं पर मेहरबान दिख रहे हैं. आशा कार्यकर्ताओं को अभी तक बिहार सरकार की ओर से प्रति महीने 1000 रुपये मानदेय राशि दी जाती थी. अब इसे बढ़ाकर ढाई हजार करने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार (10 अक्टूबर) को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है. वहीं उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) को भी पत्र लिखा है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे गए दो पन्ने के पत्र में प्रोत्साहन राशि को बढ़ाने की मांग की गई है. हालांकि यह पत्र तीन अक्टूबर को ही भेजा गया था, लेकिन तेजस्वी यादव ने इसे आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा- “बिहार सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त अपनी ओर से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 1000₹ से बढ़ाकर 2500₹ करने का निर्णय लिया है. कमरतोड़ महंगाई, केंद्र द्वारा प्रोत्साहन राशि में वृद्धि नहीं करने एवं NHM के विभिन्न मदों में आशा प्रोत्साहन दर कम होने के कारण आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाए जाने की मांग को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा.”बता दें कि आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर कई सालों से सरकार खिलाफ आंदोलन करती आ रही हैं. एक महीने पहले भी आशा कार्यकर्ताओं पटना ने इनकम टैक्स चौराहे पर अपनी मांगों को लेकर सड़क को जाम कर दिया था. उस वक्त आशा कार्यकर्ताओं ने मांग की थी उन्हें सरकारी नौकरी का दर्जा दिया जाए या सरकार 25000 रुपये मानदेय कर दे. हालांकि अब तेजस्वी यादव ने थोड़ी राहत जरूर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *