जिले के मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गांव के पिंटू सिंह की पत्नी खुशबू देवी अपने पति के खिलाफ सोमवार को मुरार थाने में आवेदन देने पहुंची थी. पत्नी लिखित आवेदन दी है कि उत्तर प्रदेश की ज्योति मौर्या की घटना से प्रभावित पति ने उसकी पढ़ाई अचानक बंद करा दी है. पति का कहना है कि आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष के द्वारा दोनों को समझाकर घर भेज दिया गया. वहीं, इस मामले की पूरे क्षेत्र में चर्चा होने लगी है.खुशबू ने आरोप लगाया है कि उसका पति अचानक उसकी पढ़ाई बंद करा दी. उसके पति का कहना है कि आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. इस वजह से अब मैं नहीं पढ़ा सकता. वहीं, पत्नी खुशबू ने यह बताया कि 64 वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में मामूली अंक से पीछे रह गई. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि खुशबू देवी ने अपने पति के खिलाफ लिखित आवेदन लेकर आई थी।

हालांकि दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह की बात से समाज में गलत प्रभाव पड़ता है. पति-पत्नी को खुद आपस में सामंजस्य स्थापित कर विवेक से काम लेना चाहिए.वहीं, चौंगाई गांव के पिंटू सिंह और उसकी पत्नी खुशबू कुमारी की शादी 2010 में हुई थी. खुशबू मठीला गांव की रहने वाली है, जिसकी शादी चंगाई के पिंटू से हुई है. शादी के बाद से ही पत्नी को पढ़ाने में वह मदद कर रहा था. पिंटू सिंह ने अपनी पत्नी को स्नातकोत्तर के साथ-साथ डीएलएड भी करा चुका है. बता दें कि यह पति पत्नी पहली बार सुर्खियों में नहीं आए हैं. इससे पूर्व भी खुशबू ने अपने पति पिंटू सिंह को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि इस पूरे घटना क्रम को स्थानीय लोग पब्लिक स्टंट मान रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *