DESK: बिहार में शिक्षा विभाग हमेशा से सवालों के घेरा में रहता है।एक मामला ऐसा हीं और सामने आया है डेस्क पर परीक्षा की कॉपी और सामने मनोरंजन का पूरा साधन हो तो फिर छात्रों के लिए क्या कहना।कुछ ऐसा ही वीडियो बिहार के नालंदा से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 11वीं की बायोलॉजी की परीक्षा थी और सरकारी स्कूल के बच्चे क्लासरूम में टीवी स्क्रीन पर गाना प्ले कर परीक्षा दे रहे हैं. इतना ही नहीं छात्र परीक्षा हॉल में खुलेआम मोबाइल लेकर चोरी करते भी दिखे।स्मार्ट क्लास के तहत क्लासरूम में टीवी को लगाया गया है।
वायरल वीडियो जिले के इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत बौरीसराय गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय बौरीसराय का है. स्कूल में 11वीं की परीक्षा चल रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सोमवार (8 मई) का बताया जा रहा है. उस दिन बायोलॉजी की परीक्षा चल रही थी।वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार से छात्र एक दूसरे के पास बैठकर परीक्षा दे रहें हैं. कुछ छात्र से हाथों में मोबाइल फोन भी है. छात्र परीक्षा देने के साथ-साथ खुलेआम मस्ती कर रहे हैं जिसका वीडियो भी बनाया गया है और वायरल भी किया गया है. बेपरवाह होकर मोबाइल से परीक्षा के दौरान चोरी भी की जा रही है।
सबसे बड़ी लापरवाही यह सामने आई है कि परीक्षा के दौरान एक भी शिक्षक मौजूद नहीं हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कहीं न कहीं शिक्षा विभाग की पोल जरूर खुल रही है।इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर वहां मौजूद शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी. जांच के लिए बीईओ को आदेश दे दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि यदि इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है तो गलत है।