प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात का 107वां एपिसोड में देश को संबोधित कर रहे हैं. इस एपिसोड में पीएम मोदी ने देश को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही 26/11 के हमले को याद किया. पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को, रेडियो के माध्यम से देश को संबोधित करते हैं।
पीएम ने मुंबई हमले का जिक्र करते हुए, उस दिन वीरगति को प्राप्त हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।पीएम मोदी ने मुंबई के ताज होटल में हुए आतंकी हमले के दिन को याद करते हुए कहा, आज के ही दिन देश पर सबसे जघन्य आतंकी हमला हुआ था. ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उभरे और अब पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल भी रहे हैं।